Latest Announcement
वाराणसी विकास प्राधीनारण द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई दुकानें, शीघ्र होगा विक्रय

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

 

वाराणसी विकास प्राधीनारण द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई दुकानें, शीघ्र होगा विक्रय

 

आज दिनांक 17.05.2025 को नीचीबाग व्यावसायिक योजना के अन्तर्गत दुकान सं. 01 व 02, जो पूर्व में बाटा शू कम्पनी को किराये पर आवंटित थीं, का कब्जा जोन-3 के जोनल अधिकारी एवं सम्पत्ति अनुभाग की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त कर लिया गया।

 

उल्लेखनीय है कि उक्त दुकानों का आवंटन, किराया भुगतान में निरंतर लापरवाही के कारण, उपाध्यक्ष महोदय की स्वीकृति दिनांक 09.04.2025 के क्रम में निरस्त कर दिया गया था, जिसके तहत दुकानों को सील कर दिया गया था।

 

संबंधित दुकानों को शीघ्र ही विक्रय हेतु सार्वजनिक रूप से विज्ञापित किया जाएगा।

Gallery and Images