Latest Announcement
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सीमा विस्तार के उपरांत रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्ड लगाये गये-

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सीमा विस्तार के उपरांत रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्ड लगाये गये-

 

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सीमा विस्तार के उपरांत विभिन्न प्रमुख मार्गों पर रेट्रो रेफ्लेक्टिव नए बोर्ड स्थापित किया जा रहा है l

इस कार्य के अंतर्गत कुल 05 रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्ड लगाने का लक्ष्य है, जिनमें से 02 बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। इन बोर्डों की स्थापना निम्नलिखित स्थानों पर की गई है:

 

🔸 भदोही रोड पर (6X100 फीट)

🔸 प्रयागराज रोड पर (6X120 फीट)

 

इसके अतिरिक्त, अन्य तीन स्थानों पर बोर्ड लगाने के लिए फाउंडेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। ये स्थान हैं:

 

🔸 चंदौली रोड

🔸 मिर्जापुर रोड

🔸 बलुआ घाट रोड

 

 

इन बोर्डों पर प्राधिकरण सीमा में प्रवेश हेतु "वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आपका स्वागत है" और प्राधिकरण सीमा से बाहर जाने हेतु  "वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आगमन के लिए धन्यवाद्" लिखा गया है।

 

वाराणसी शहर में आगंतुकों की सुविधा हेतु प्रमुख स्थलों जैसे कैंट रेलवे स्टेशन, विश्वनाथ मंदिर, एयरपोर्ट, सारनाथ तथा लखनऊ, दिल्ली, कानपूर, प्रयागराज आदि  की दूरी अंकित की गयी है l

 

यह पहल शहर में आगंतुकों के लिए एक बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करेगी और उन्हें वाराणसी के प्रमुख स्थलों तक पहुँचने में सहूलियत मिलेगी।

Gallery and Images