वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा एक ही दिन एक साथ पास किये गये 02 होटल, 01 मेडिकल लैबोरेटरी सेंटर, 01 ले-आउट (भू-विन्यास) मानचित्र

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा एक ही दिन एक साथ पास किये गये 02 होटल, 01 मेडिकल लैबोरेटरी सेंटर, 01 ले-आउट (भू-विन्यास) मानचित्र

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा  02 होटल, 01 मेडिकल लैबोरेटरी सेंटर तथा 01 ले-आउट (भू-विन्यास) मानचित्र को स्वीकृत किया गया। मानचित्र स्वीकृति की वर्तमान गतिमान सरलिकृत व्यवस्था से मानचित्र निस्तारण समय न्यूनतम हो गया है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो रहा है। आज स्वीकृत किये गए मानचित्रों का विवरण निमन्वत है:-

 

1. होटल शुगर स्टार-2 तारा होटल

श्री गुलशन कुमार अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय बाबू राम प्लॉट नंबर डी-57/35-1, आराजी नंबर-88, मौजा-रामापुरा, परगना-देहात अमानत, जिला-वाराणसी पर 1500 वर्गमीटर के भूखंड पर 2 स्टार होटल के प्रस्तुत मानचित्र को 10 दिन में कम समयावधि में पास किया गया है। स्वीकृत होटल में 30 कमरे, 46 पार्किंग, रेस्टोरेन्ट, कान्फ्रेंस हाल, मीटिंग हाल का प्रविधान किया गया है।

 

2.होटल मोमेंटस बजट होटल

श्री अशोक कुमार सिंह पुत्र सूबेदार सिंह द्वारा पता आराजी नंबर 251,254 मौजा - सेहमलपुर, परगना अठगावा, तहसील पिंडरा, जिला वाराणसी पर 1085 वर्गमीटर के भूखंड पर बजट होटल के प्रस्तुत मानचित्र को 8 दिन में कम समयावधि में पास किया गया है। स्वीकृत होटल में 48 कमरे, 29 पार्किंग, कैफेटेरिया का प्रविधान किया गया है।

 

3. 01 मेडिकल लैबोरेटरी सेंटर

श्री अनिल कुमार राय पुत्र स्वर्गीय हरिवंश राय द्वारा आराजी नंबर-1524, प्लॉट नंबर-4, मौजा-अमारा खैरा चक, परगना-देहात अमानत, तहसील-सदर, वाराणसी पर 632 वर्गमीटर के भूखंड पर मेडिकल लैबोरेटरी सेंटर के प्रस्तुत मानचित्र को 7 दिवस में पास किया गया है।

 

4. ले आउट (भू-विन्यास) मानचित्र

मे. विराट इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एसएम प्लॉट नं. 16/1,18.19,20 एवं 21, मौजा-हुकुलगंज, परगना-शिवपुर, तह. एवं जिला-वाराणसी पर 2938.53 वर्गमीटर के भूखंड पर नवीन भू विन्यास मानचित्र 10 दिन में स्वीकृत किया गया है। इस परियोजना में 21 भूखंड एवं 01 कामर्सियल स्थान की परिकल्पना की गयी है। परियोजना में 12 तथा 09 मीटर की आंतरिक रोड उपलब्ध कराई गयी है।