वाराणसी विकास प्राधिकरण में बन रहा रिकॉर्ड रूम, फरवरी माह के अंत तक होगा तैयार
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण में बन रहा रिकॉर्ड रूम, फरवरी माह के अंत तक होगा तैयार
कुल 354.33 वर्ग फीट क्षेत्रफल में होगा रिकॉर्ड संरक्षित, फाइलों के बेहतर रखरखाव के लिए लगेगा कम्पेक्टर
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) में आधिकारिक दस्तावेजों और फाइलों के सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रखरखाव के लिए अत्याधुनिक रिकॉर्ड रूम का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यह प्रोजेक्ट वीडीए के उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर बनाया गया है जिसके क्रम में निर्माण हो रहा है।
रिकॉर्ड रूम लगभग 354.33 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में तैयार किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत ₹19,77,000 है। इसमें दस्तावेजों के संरक्षण और व्यवस्थित प्रबंधन के लिए आधुनिक कम्पेक्टर सिस्टम भी लगाया जा रहा है, जिसकी लागत करीब 36 लाख रुपये होगी, जिससे महत्वपूर्ण फाइलों को सुरक्षित और सुगम तरीके से रखा जा सकेगा।
उपाध्यक्ष महोदय के निरीक्षण दौरान निर्माण एजेंसी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, यह रिकॉर्ड रूम भविष्य में वीडीए की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। इससे दस्तावेजों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी। रिकॉर्ड रूम के बनने से पुराने और नए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को डिजिटलीकरण के साथ सुरक्षित स्टोरेज सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे फाइलों की ट्रेसिंग आसान होगी।अधिकारियों द्वारा बताया गया है की फरवरी 2025 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।