वाराणसी विकास प्राधिकरण करेगा भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी , नीलामी की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू होकर 6 फरवरी 2025 तक चलेगी।

वाराणसी विकास प्राधिकरण

प्रेस विज्ञप्ति

 

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण करेगा भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत भूखंडों का विक्रय ई-आक्शन के माध्यम से किया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू होकर 6 फरवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक व्यक्ति प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://eauction.vdavns.com/home पर जाकर ई-आक्शन टैब पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के साथ नियत तिथि तक पंजीकरण धनराशि जमा करने के बाद ऑनलाइन नीलामी में भाग लिया जा सकता है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सहायक संपत्ति अधिकारी श्री रमेश चंद्र दुबे (मोबाइल नंबर 7518102806), सुश्री पूर्णिमा यादव (मोबाइल नंबर 9580956031) और हेल्पडेस्क (फोन नंबर 7518102822,0542-2283305) से संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय के हेल्पडेस्क अथवा संपत्ति अनुभाग में भी संपर्क किया जा सकता है। इस नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट https://eauction.vdavns.com/home पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे समय पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

सम्पति अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पूर्व में लाटरी सिस्टम से आवंटित जमीनों से इतर शेष आंशिक जमीनों के लिए ही यह प्रक्रिया हो रही है। जो पहले आवंटित हो चुके हैं वे यथावत हैं। उन प्लाटों पर यह प्रक्रिया प्रभावी नहीं होगी।