वाराणसी में दो दिवसीय मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी में दो दिवसीय मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी
वाराणसी विकास प्राधिकरण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, नगर निगम वाराणसी, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, निजी पौधशालाओं और शीतगृहों के सहयोग से राजकीय अलंकृत उद्यान, कम्पनीबाग, वाराणसी में 22 और 23 फरवरी 2025 को दो दिवसीय मण्डलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
इस प्रदर्शनी के साथ दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें वैज्ञानिक किसानों को मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, ग्रीन हाउस खेती सहित कृषि क्षेत्र के नवीनतम तरीकों की जानकारी देंगे। कृषकों को कृषि और बागवानी से संबंधित साहित्य भी प्रदान किया जाएगा।
प्रदर्शनी में सरकारी संस्थाओं, महाविद्यालयों, उद्यमियों, निजी पौधशालाओं, रेलवे और अन्य प्रतिष्ठानों के प्रतिभागी अपने प्रदर्श प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शनी 18 वर्गों और 154 श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिनमें शाकभाजी, फल, गुलाब के कटे फूल, डहेलिया, सजावटी फूल, गमलों में लगे पौधे, कैक्टस, सकुलेन्टस, औषधीय पौधे, वर्टिकल गार्डन और रंगोली जैसे विभिन्न प्रदर्शन शामिल हैं। विजेताओं को 500, 400 और 300 रुपये के पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
इस वर्ष प्रदर्शनी में बच्चों के लिए छोटा भीम और भालू की आकृतियों के साथ झूला और अन्य खेल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, डाल्फिन, जीआई आम, बनारसी पान, रामनगर भांटा, करौंदा, भरूआ मीर्च और अन्य आकर्षक पौधों की टैपियरी और सेल्फी प्वाइंट्स भी तैयार किए जा रहे हैं।
प्रदर्शनी 22 और 23 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। कृषक गोष्ठी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, और विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक नवीनतम कृषि एवं बागवानी तकनीकों पर जानकारी प्रदान करेंगे।
यह कार्यक्रम किसानों, बागवानी प्रेमियों और आम जनता के लिए कृषि और बागवानी में नवीनतम विकासों को जानने का एक बेहतरीन अवसर है।