वरुणा नदी किनारे तथा 1 - 5 जोन में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सुरक्षा कार्मिकों की नवीन तैनाती
वरुणा नदी किनारे तथा 1 - 5 जोन में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सुरक्षा कार्मिकों की नवीन तैनाती
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में, प्राधिकरण द्वारा स्थापित जोन कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए जाने के उद्देश्य से, जोन-01 से जोन-05 तक पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से नियुक्त सुरक्षा कार्मिकों की कार्यस्थलों पर नवीन तैनाती की गई है।
यह तैनाती विशेष रूप से वरुणा नदी के दोनों किनारों से जुड़े सात उप-जोन क्षेत्रों में अवैध निर्माणों की रोकथाम, सतत निगरानी तथा सार्वजनिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
सुरक्षा कार्मिकों की नवीन तैनाती का विवरण इस प्रकार है:
* श्री राम विलास को पड़ाव पार्क से हटाकर जोन कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
* श्री उमाशंकर यादव की तैनाती जोन-03 से स्थानांतरित कर वार्ड-सिकरौल, उपजोन-1(क) में की गई है।
* श्री जयशंकर सिंह यादव को जोन-02 से स्थानांतरित कर वार्ड-सिकरौल, उपजोन-1(बी) में तैनात किया गया है l
* श्री शैलेश सिंह को जोन-02 से स्थानांतरित कर वार्ड-शिवपुर, उपजोन-1(डी) में तैनात किया गया है।
* श्री रमेश कुमार सिंह को जोन-01 से हटाकर जोन कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
* श्री विजय बहादुर सिंह को जोन-01 से स्थानांतरित कर वार्ड-सारनाथ, उपजोन-2(डी) में तैनात किया गया है।
* श्री अनिल कुमार मिश्रा को जोन-01 से स्थानांतरित कर वार्ड-आदमपुर, उपजोन-2(ए) में तैनात किया गया है।
* श्री संतोष यादव की तैनाती जोन-01 से हटाकर वार्ड-जैतपुरा, उपजोन-2(ए) में की गई है।
* श्री धर्मेंद्र नाथ त्रिपाठी को जोन-04 से हटाकर जोन कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
* श्री राम प्रसाद यादव को जोन-02 से स्थानांतरित कर वार्ड-दशाश्वमेध, उपजोन-3(सी) में तैनात किया गया है।
* श्री सेचन यादव को जोन-02 से हटाकर जोन-4 कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
* श्री विनोद सिंह यादव को जोन-05 से स्थानांतरित कर जोन-4 कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
* श्री सुरेन्द्र बहादुर यादव को जोन-03 से स्थानांतरित कर जोन-5 कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
* श्री अनिल कुमार मिश्रा की तैनाती पड़ाव पार्क में सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई है।
अतिरिक्त निर्देश:
तैनात कार्मिक अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त सुनिश्चित करेंगे ।
अवैध निर्माण, अतिक्रमण या क्षति की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट संबंधित जोनल अधिकारियों को प्रस्तुत की जाएगी।
समस्त कार्मिक अपने कार्यस्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे तथा अनुशासनात्मक नियमों का पालन करेंगे।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।