उद्यान प्रशिक्षण" कार्यशाला – हरियाली को जनभागीदारी से दें नया आयाम
"उद्यान प्रशिक्षण" कार्यशाला – हरियाली को जनभागीदारी से दें नया आयाम
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार शहर को अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं हरित बनाने के उद्देश्य से "उद्यान प्रशिक्षण" नामक एक विशेष कार्यशाला श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों, बागवानी के प्रति उत्साही नागरिकों एवं नर्सरी स्थापना में रुचि रखने वाले लोगों को व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है।
"कार्यशाला की तिथियाँ एवं स्थान:"
30 जून 2025 (सोमवार) – पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क, पड़ाव (प्रातः 11:00 बजे से)
07 जुलाई 2025 (सोमवार) – VDA पार्क / DIG कॉलोनी पार्क (प्रातः 11:00 बजे से)
15 जुलाई 2025 (मंगलवार) – रविदास पार्क (प्रातः 11:00 बजे से)
इन कार्यशालाओं में प्रतिभागियों को निम्नलिखित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा:
🍀घरेलू या व्यवसायिक स्तर पर नर्सरी की स्थापना की विधियाँ
🍀मौसमी पौधों की कटिंग एवं रोपण तकनीक
🍀खाद व जल का संतुलित उपयोग – मात्रा, समय और विधि
🍀पौधों के लिए उपयुक्त ‘बेड’ का निर्माण
वाराणसी विकास प्राधिकरण नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे इस प्रशिक्षण अभियान से जुड़कर अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों को हरा-भरा बनाने में योगदान दें।
हर पौधा एक उम्मीद है, और हर हरियाली हमारे भविष्य की नींव।
आइए, इस अभियान में सहभागी बनें और मिलकर वाराणसी को एक हरित एवं जीवंत शहर बनाएं।