Latest Announcement
"उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण"

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

"उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण"

 

आज दिनांक 23/01/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा सेंट्रल जेल रोड पर स्थित विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक कार्य, पार्किंग, वेंडिंग और अन्य प्रचलित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गये और कार्यों में देरी होने पर अर्थदंड की कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

इसके अतिरिक्त, उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अतुलानंद चौराहे से हरहुआ तक चल रहे मीडियन प्लांटेशन कार्य का भी निरीक्षण किया गया l उन्होंने पौधारोपण को और अधिक सुंदरता से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि शहर की हरियाली और सौंदर्य में वृद्धि हो सके।

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा, जिससे शहर में बेहतर सड़क व्यवस्था और पर्यावरणीय सौंदर्य को सुनिश्चित किया जा सके।

Gallery and Images