उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देश पर वा०वि०प्रा० के किराए की संपत्तियों पर बकाया किराया एवं मासिक किराया को आसानी से वीडीए के खाते में जमा करने हेतु rent.vda.pms.in सॉफ्टवेयर लॉन्च किया गया था जिसके क्रम में आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को संपत्ति विभाग द्वारा आवंटियों व किरायेदारों की सुविधा के लिए कुल 65 किरायेदारों का क्यूआर कोड (QR Code) उनके आवासों के सुरक्षित स्थान पर चस्पा किया गया जिससे आवंटी अपना बकाया व मासिक किराया घर बैठे पारदर्शी तरीके से वीडीए के खाते में जमा कर सकेंगे जिससे उन्हें बार-बार प्राधिकरण का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।