उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर वाराणसी के ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

आज दिनांक 22/05/2024  को  वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर वाराणसी के ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक की गई l जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर में दी जाने वाले सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा इसके साथ ही चौड़ी और मजबूत सड़के, जल निकासी के लिए सीवर लाइन , पुलिस स्टेशन , पेट्रोल पंप, ट्रकों की मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर, रेस्टोरेंट,  सार्वजनिक शौचालय तथा डोरमेट्री बनाए जाने हेतु प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएंगेl

 

उपाध्यक्ष महोदय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर बसाना उनकी पहली प्राथमिकता है जिससे वाराणसी को जाम से मुक्ति दिलाई जा सके तथा शहर को सुव्यवस्थित बनाया जा सके l

 

बैठक के दौरान सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा व अरविंद शर्मा तथा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें l

Gallery and Images