उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आज दिनांक 27/04/2024 को धर्मपाला रोड पर बस पार्किंग के बाउंड्री वॉल पर "इंचांटेड वाराणसी वर्कशॉप" का आयोजन किया गयाl

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आज दिनांक 27/04/2024 को धर्मपाला रोड पर  बस पार्किंग के बाउंड्री वॉल पर  "इंचांटेड वाराणसी वर्कशॉप" का आयोजन किया गयाl  जिसका उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मौका देना तथा कला के माध्यम से समुदायों को समृद्ध बनाना हैl कुल 150 प्रतिभागियों ने  प्रतिभाग किया जिसमे बी०एच०यू०, सनबीम, लोकल वेंडर्स के बच्चे एवं सुल्तानपुर ग्राम की महिलाएं सम्मिलित रही l

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि बच्चो के अंदर एक रचनात्मक सोच रहती है, हमे उनसे इस तरह के मनोरंजक कार्य कराते रहना चाहिए जिससे वह अपने आगे की जिंदगी में इस रचनात्मकता के साथ और बेहतर कर पाएं l उपाध्यक्ष महोदय ने बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु चित्रकारी में उनके साथ प्रतिभाग भी कियाl

 

मौके पर नगर नियोजक प्रभात कुमार , अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रा , सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा, एल० बी० दुबे, अमन शाहू व कर्व्स एंड कलर्स की टीम उपस्थित रही l

Gallery and Images