उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शिवपुर स्थित संत अतुलानंद स्कूल से हरहुआ तक (कुल 06 कि0मी0) स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

जैसा कि ज्ञात हो कि इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है जिसमें काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा, प्रयागराज में स्नान के बाद वाराणसी में भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। वाराणसी शहर में हरियाली को बढ़ावा देने,  सुंदर एवं  सुसज्जित करने के उद्देश्य के क्रम में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शिवपुर स्थित संत अतुलानंद स्कूल से हरहुआ तक (कुल 06 कि0मी0) डिवाइडर के मध्य हॉर्टिकल्चर का कार्य कराये जाने के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया । इसमे हॉर्टिकल्चर के जो कार्य कराए जाने हैं उनका नाम एवं मात्रा निम्न प्रकार है-

Bougainvillea 9263, Spp Nicodevia 1593, Tecoma Compesis 1800, Acalypha 720, Fountain Grass 720,  Star light Plant 840, Tecoma Gaudi Chaudi 1584, Green Mehandi 1500, Nila chitrak 1656, Kadam 75, Tabebuia roses 50, Amaltas 50, Bottle brush ( Cheel) 50, इन पौधों का चयन विशेष रूप से किया गया है क्योंकि ये प्रदूषण को कम करने में सहायक होते हैंl  उपरोक्त कार्यो को करने वाले ठेकेदार को एक वर्ष तक हॉर्टिकल्चर के रखरखाव एवं देखरेख की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता इलेक्ट्रिक, सहायक अभियंता इलेक्ट्रिक ,अर्बन प्लानर एवं संबंधित ठेकेदार मौके पर उपस्थित रहे।

Gallery and Images