उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य और कल्याण हेतु अनोखी पहल!

वाराणसी विकास प्राधिकरण,वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य और कल्याण   हेतु अनोखी पहल!

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण सभागार में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की स्वस्थता, मनोवैज्ञानिक लाभ, खान - पान का व्यवस्थित उपभोग हेतु 19/07/2024 व 20/07/2024 को दोपहर 2:00 बजे से मनोशाला पार्ट-3 का आयोजन किया गया l जिसमे पिछली मनोशाला में कार्मिकों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण यथा ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर , ई०सी०जी० इत्यादि कराया गया था उपरोक्त परीक्षण में 102 कार्मिकों का ब्लड सैंपल लिया गया था तथा 30  कार्मिकों का ई०सी०जी० टेस्ट किया गया था , जिसका रिपोर्ट आज डॉ सौम्या हजेला (मनोशाला न्यूट्रीशन एक्सपर्ट ) द्वारा मनोशाला में प्रस्तुत किया गया , तथा प्रत्येक कार्मिक से 15  मीनट की वार्ता कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त प्रत्येक कार्मिक को उनके  रिपोर्ट , हाईट, वेट के अनुसार डाइट चार्ट भी दिया गया, जिससे वह अपने खान पान का विशेष ध्यान रख सके और प्राधिकरण के जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर पायें l

आयोजित मनोशाला में मनोशाला फाउंडर  क्रतिका अग्रवाल,अधिष्ठान अधीक्षक अवधेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे l

Gallery and Images