Latest Announcement
धोबीघाट में बाउण्ड्रीवाल, शेड, बोरिंग एवं मरम्मत कार्य की मंजूरी

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

धोबीघाट में बाउण्ड्रीवाल, शेड, बोरिंग एवं मरम्मत कार्य की मंजूरी

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पथरा बाग, रवि नगर, मुगलसराय में स्थित धोबीघाट के बाउण्ड्रीवाल, शेड, बोरिंग और मरम्मत कार्य को मंजूरी दी गई है जिसके अंतर्गत लगभग 96 मीटर लंबी बाउण्ड्रीवाल पर कार्य किया जाएगा, जिसमें शेड, बोरिंग, पेंटिंग और स्टोन फ्लोरिंग का कार्य शामिल है।

कार्य की कुल अनुमानित लागत लगभग 28 लाख 13 हजार रुपये है। निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है  तथा कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह कार्य धोबीघाट के बेहतर संचालन और रखरखाव के लिए आवश्यक सुधार प्रदान करेगा।

Gallery and Images