दिनांक 20/04/2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पथराबाग में स्थित धोबी घाट के विकास कार्यों का शिलान्यास
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पथराबाग में स्थित धोबी घाट के विकास कार्यों का शिलान्यास
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पथराबाग क्षेत्र में स्थित धोबी घाट के समग्र विकास हेतु प्रस्तावित बाउंड्रीवाल, शेड, बोरिंग, पंप हाउस एवं अन्य आवश्यक मरम्मत कार्यों का शिलान्यास आज मा० विधायक मुग़लसराय श्री रमेश जायसवाल जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
यह परियोजना धोबी समाज की सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर स्वच्छता एवं जल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, अवर अभियंता अशोक त्यागी तथा जे०ए०ई० रोहित जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।