Latest Announcement
दिनांक 19.11.2022 को ज़ोन-4 (वार्ड-नगवाँ / भेलूपुर) के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में तथा सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की उपस्थिति में ज़ोन-4 (वार्ड-नगवाँ / भेलूपुर) के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

 

वार्ड-नगवाँ / भेलूपुर, मौजा – भदैनी, परगना – देहात अमानत, तहसील – सदर, जनपद – वाराणसी स्थित रविन्द्रपुरी कॉलोनी के प्लॉट संख्या – 139ए, अराजी संख्या – मि.जु. 981, रकबा – 442.45 वर्गमीटर भूमि पर श्री शोएब अंसारी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा बेसमेंट निर्माण हेतु पिलर आदि का अनाधिकृत निर्माण किया गया था। उक्त भूमि वाराणसी विकास प्राधिकरण की “Bhelupur Housing and General Development Scheme” के अन्तर्गत भू-अर्जन योजना व कब्जा प्राप्त भूमि थी, जिसके विरुद्ध पूर्व में ही दिनांक 19.11.2022 को विधिसम्मत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जा चुका था, एवं निर्माण की अनुमति हेतु प्रस्तुत प्रत्यावेदन को दिनांक 09.04.2025 को प्राधिकरण द्वारा निरस्त कर दिया गया था, क्योंकि यह भूमि प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत तथा HFL सीमा के अंतर्गत स्थित थी l

निर्धारित अवधि के भीतर निर्माणकर्ता द्वारा स्वयं अवैध निर्माण न गिराए जाने के कारण दिनांक 08.05.2025 को आंशिक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। तत्पश्चात्, निर्माण स्थल को पुनः टीन शेड लगाकर अतिक्रमित कर लिया गया था। जिसके क्रम में, आज दिनांक 22.05.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम, जोन-4 की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल पर पूर्ण रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सम्पन्न  गयी ।

 

मौके पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार , अवर अभियंता सोनू कुमार उपस्थित रहे l

Gallery and Images