Latest Announcement
. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पार्क में नर्सरी, अब सरकारी दर पर पौधे खरीदने का अवसर - उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग ने की समीक्षा बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस- विज्ञप्ति

 

 

पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पार्क में नर्सरी, अब सरकारी दर पर पौधे खरीदने का अवसर - उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग ने की समीक्षा बैठक

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल (पड़ाव) पार्क में प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही नर्सरी के अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उद्यान विशेषज्ञ गौरव कुमार ने उपाध्यक्ष महोदय को नर्सरी की वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नर्सरी के लिए लगभग 25 बेड तैयार किए गए हैं, जिनमें पॉलिथीन बैग भरकर पौधों की कटिंग लगा दी गई है।

 

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि रविदास पार्क और दीन दयाल पार्क में नर्सरी स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पार्क में भ्रमण करने आने वाले लोग यदि कोई पौधा पसंद करें, तो वे उसे सरकारी दर पर खरीद सकें। इसके लिए रेट बोर्ड भी लगाए जाने को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बताया गया कि यदि किसी को इवेंट, रील शूट या प्री-वेडिंग शूट की आवश्यकता हो, तो वे उद्यान विशेषज्ञ रामधनी प्रसाद (मो. 07985301129) से संपर्क कर सकते हैं।

 

उपाध्यक्ष महोदय ने नवागत उद्यान विशेषज्ञों को भी निर्देशित किया कि वे अपने नए विचारों को लाएं और उन पर काम करें, जिससे पार्कों की आकर्षकता और सुविधाओं में और भी सुधार हो सके।

 

बैठक में सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा और अन्य उद्यान विशेषज्ञ भी उपस्थित थे।

Gallery and Images