Latest Announcement
तलपट मानचित्रों की स्वीकृत में वर्षवार वृद्धि – सुव्यवस्थित शहरी विकास की दिशा बढ़ता बनारस

तलपट मानचित्रों की स्वीकृत में वर्षवार वृद्धि – सुव्यवस्थित शहरी विकास की दिशा बढ़ता बनारस

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा नगर क्षेत्र में समुचित और नियोजित विकास हेतु प्राप्त तलपट मानचित्रों की गहन समीक्षा कर स्वीकृति प्रदान की जाती है। बीते कुछ वर्षों में तलपट स्वीकृत मानचित्रों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जो प्राधिकरण की पारदर्शी कार्यप्रणाली और नागरिकों में बढ़ती जागरूकता को दर्शाती है।

 

वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में किसी भी मानचित्र की स्वीकृति नहीं हुई थी।

2021-22 से इसकी शुरुआत हुई, जब 1 मानचित्र स्वीकृत हुआ जिसमें 15 भूखण्ड शामिल थे।

2022-23 में भी 1 मानचित्र स्वीकृत हुआ, किन्तु इससे जुड़े भूखण्डों की संख्या घटकर 4 रह गई।

इसके बाद 2023-24 में स्वीकृत मानचित्रों की संख्या में 5 गुना वृद्धि हुई (कुल 5 स्वीकृति) और 105 भूखण्डों को कवर किया गया।

2024-25 में यह संख्या और बढ़कर 6 मानचित्र एवं 94 भूखण्डों तक पहुंच गई।

वहीं, 2025-26 (केवल जून 2025 तक) ही 3 मानचित्रों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जो 66 भूखण्डों को सम्मिलित करती है।

 

यह लगातार वृद्धि प्राधिकरण की विकास योजनाओं के प्रति सक्रियता, नागरिक सहभागिता और भूमि उपयोग की पारदर्शिता का प्रमाण है।

 

प्राधिकरण नागरिकों से अपील करता है कि वे केवल स्वीकृत मानचित्रों पर आधारित भूखण्डों की ही खरीद करें एवं अवैध प्लॉटिंग से बचें।

Gallery and Images