श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण में कार्यरत फील्ड कार्मिकों की दो-दिवसीय (दिनांक 16.05.2024 व 17.05.2024) मनोशाला का आयोजन किया गया

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

 

कर्मचारियों के लिए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आयोजित मनोशाला : "सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार"

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण में कार्यरत फील्ड कार्मिकों की दो-दिवसीय (दिनांक 16.05.2024 व 17.05.2024) मनोशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मनोशाला विशेषज्ञ सुश्री स्नेहा वशिष्ठ द्वारा कार्मिकों को कार्य के व्यावहारिक ज्ञान, संचार, शारीरिक मनोभाव एवं मानसिक क्रियाकलापों के सम्बन्ध में ज्ञानवर्धक सुझाव प्रदान किये गये। उक्त मनोशाला से कार्मिक अत्यन्त प्रभावित हुये एवं उनके द्वारा व्यावहारिक जीवन में तद्नुसार आचरण किये जाने का संकल्प धारित किया गया।