श्री पुलकित गर्ग के निर्देश पर वरूणा नदी के किनारे भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की गयी है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देश पर वरूणा नदी के किनारे से संलग्न उप जोन में अनाधिकृत निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की गयी है। उपाध्यक्ष वी0डी0ए0 द्वारा तैनात किये गये भूतपूर्व सैनिकों को आज आवश्यक कार्यवाही हेतु बिन्दुवार निर्देश दिया गया। इन भूतपूर्व सैनिको को अनधिकृत निर्माण होने पर प्रारम्भ में ही पूरी तरह बन्द कराते हुए प्रभावी कार्यवाही कराने का निर्देश दिया गया है। विकास प्राधिकरण द्वारा निम्नवत् 07 उपजोन में भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती की गयी है-
1. जोन संख्या-01 के अन्तर्गत वार्ड-सिकरौल में सन्त अतुलानन्द गिलट बाजार चौराहा से चौकाघाट जाने वाली सड़क मार्ग के दक्षिण वरूणा नदी तक के समस्त क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री विजय बहादुर सिंह को तैनात किया गया है।
2. जोन संख्या-01 के अन्तर्गत वार्ड-सिकरौल में सन्त अतुलानन्द गिलट बाजार चौराहा से चौकाघाट जाने वाली सड़क मार्ग के उत्तर एवं टकटकपुर से पाण्डेयपुर जाने वाली सड़क के दक्षिण वरूणा नदी तक के समस्त क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री अनिल कुमार सिह को तैनात किया गया है।
3. जोन संख्या-01 के अन्तर्गत वार्ड-शिवपुर में जौनपुर जाने वाले सड़क मार्ग के बांयी आरे वरूणा नदी के दांयी ओर के समस्त क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री संतोष यादव को तैनात किया गया है।
4. जोन संख्या-02 के अन्तर्गत वार्ड-सारनाथ में अकथा तिराहे से संदहा चौराहा होते हुये गाजीपुर रोड पर प्राधिकरण की सीमा तक तथा अकथा तिराहे से चन्द्रा चौराहे से बलुआ रोड पर प्राधिकरण की सीमा के अन्तर्गत वरूणा नदी तट तक के सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री राम प्रसाद को तैनात किया गया है।
5. जोन संख्या-02 के अन्तर्गत वार्ड-आदमपुर के वरूणा नदी तक के सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री शैलेश सिंह को तैनात किया गया है।
6. जोन संख्या-02 के अन्तर्गत वार्ड-जैतपुरा के वरूणा नदी तक के सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री जय शंकर यादव को तैनात किया गया है।
7. जोन संख्या-03 के अन्तर्गत वार्ड-दशाश्वमेध में भदोही रेलवे लाईन के दक्षिण तरफ एवं लहरतारा से मोहनसराय रोड के दायीं तरफ का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं भदोही रेलवे लाईन से वरूणा नदी का सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी हेतु भूतपूर्व सैनिक श्री उमा शंकर यादव को तैनात किया गया है।
उपरोक्त तैनात भूतपूर्व सैनिक को पहचान पत्र भी जारी किया गया है। उक्त भूतपूर्व सैनिकों को क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत मानचित्र, दाखिल मानचित्र, सील प्रकरण, बकायेदार इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए बिना सक्षम स्वीकृति हो रहे अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्यवाही कराने हेतु तैनात किया गया है। उक्त तैनाती से वरूणा नदी से संलग्न उपजोन में अवैध निर्माण पर रोक लगेगी साथ ही महायोजना-2031 में वरूणा नदी किनारे नियत ग्रीन बेल्ट का भी संरक्षण सुनिश्चित किया जा सकेगा एवं शहर के धारणीय विकास को सही दिशा दी जा सकेगी।