संत रविदास पार्क एवं स्मारक का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास मा० विधायक कैंट श्री सौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार नगवां स्थित संत रविदास पार्क एवं स्मारक का नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाना है, जिसमे निम्न कार्य सम्मिलित है -

👉स्टोन इंटरलॉकिंग वर्क

👉स्टोन बेन्चेस

👉सोलर स्ट्रीट लाइट

👉किड्स प्ले रबर मैटिंग

👉पेंटिंग वर्क

👉आउटडोर जिम

👉सीसी पाथवे विथ बाउंड्री वाल इत्यादी

उक्त कार्य का  शिलान्यास मा० विधायक कैंट श्री सौरव श्रीवास्तव द्वारा किया गया l कार्य की कुल लागत रू० 02 करोड़ 74 लाख 82 हजार है जो पर्यटन विभाग द्वारा प्राधिकरण की देखरेख में एवं कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल० से कराया जाना है l