सचिव महोदय द्वारा प्रो-पुअर परियोजना के अंतर्गत 286 वेंडरों को कार्ट वितरण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक !
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
सचिव महोदय द्वारा प्रो-पुअर परियोजना के अंतर्गत 286 वेंडरों को कार्ट वितरण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक !
आज दिनांक 09/10/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में प्रो-पुअर परियोजना के अंतर्गत वेंडरों को कार्ट वितरण किये जाने के सम्बन्ध में बैठक की गयी। उत्तर प्रदेश प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना सारनाथ के अंतर्गत कुल 286 कार्ट का वितरण किया जाना है जिसकी सूची लखनऊ द्वारा प्रेषित की गयी है परन्तु 286 की सूची के सहमति के आधार पर तैयार किया गया है। जिनको भी कार्ट का वितरण किया जाना है। कार्ट वितरण के बाद नई कार्ट का ही इस्तेमाल किया जाएगा। पुरानी कार्ट को वहा से वेन्डर हटा देंगे अन्यथा की स्थिति में पुराना कार्ट पाये जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी। ऋषि नारायण, वेन्डर सेवा समिति, ठेला पटरी व्यवसायिक समिति, सुभाष भारद्धाज, रामचन्द्र प्रजापति इत्यादि लोगो ने कार्य के प्रति सहमति व्यक्त की।
नये कार्ट लगाने हेतु सचिव महोदय द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता अजय पवार , अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा , सहायक अभियंता शिवाजी मिश्रा , सिविल इंजिनियर एल० बी० दुबे, स्ट्रीट वेंडर समिति के अध्यक्ष , ठेला पटरी व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष तथा अन्य वेंडर उपस्थित रहे