Pre-DCR सॉफ़्टवेयर रहेगा अस्थायी रूप से बंद, मानचित्र सीधे ऑनलाइन आवेदन होकर प्राधिकरण में प्रेषित होंगे l
Pre-DCR सॉफ़्टवेयर रहेगा अस्थायी रूप से बंद, मानचित्र सीधे ऑनलाइन आवेदन होकर प्राधिकरण में प्रेषित होंगे l – उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन्स–2025 के अनुपालन में लिया गया निर्णय
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन भवन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली (Online Building Plan Approval System - OBPAS) के अंतर्गत प्रयुक्त Pre-DCR सॉफ़्टवेयर को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।
यह व्यवस्था 30 सितंबर, 2025 तक प्रभावी रहेगी अथवा अगले आदेश तक लागू मानी जाएगी।
इस अवधि में मानचित्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्रस्तुत किए जाएंगे, किंतु उन पर सॉफ़्टवेयर द्वारा स्वचालित परीक्षण (scrutiny) नहीं किया जाएगा। सभी प्रस्तावित मानचित्र प्रत्यक्ष रूप से प्राधिकरण को प्राप्त होंगे और मैनुअल परीक्षण के उपरांत नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
यह निर्णय उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन्स–2025 के अनुरूप सॉफ़्टवेयर में आवश्यक तकनीकी परिवर्तन किए जाने के उद्देश्य से लिया गया है।