प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की बैठक सम्पन्न
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की बैठक सम्पन्न
वाराणसी विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की बैठक आयुक्त, वाराणसी मण्डल / अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग व अन्य समिति सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में मा. जन प्रतिनिधियों व प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावों पर विचार विमर्श करते हुए वाराणसी जनपद के विकास हेतु अवस्थापना विकास निधि से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। प्रमुख प्रस्ताव निम्नानुसार हैं:
प्रमुख स्वीकृत कार्य एवं प्रस्तावित धनराशि:
1 . ₹162 लाख – वाराणसी नगर स्थित संत अतुलानन्द स्कूल (गिलट बाजार) से हरहुआ फ्लाईओवर तक सड़क के मध्य निर्मित डिवाइडर पर रोपित पौधों का द्विवर्षीय अनुरक्षण का कार्य।
2 . ₹77 लाख – शिवपुर वार्ड के अन्तर्गत विभिन्न स्थल कमशः चुप्पेपुर गाँव, चुप्पेपुर गिलट बाजार, लक्ष्मणपुर तेलिया पोखरी, प्रज्ञापुरी कालोनी एवं राजाबजार गाफाबीर मंदिर पर दशवों स्थल पर शौचालय, सेप्टिक टैंक, चेन्जिंग रूम एवं बोरिंग आदि का निर्माण कार्य।
3 . ₹50 लाख – नगँवा स्थित रविदास घाट पर दिव्यांगजनों हेतु रैम्प का निर्माण कार्य l
4 . ₹1200 लाख – वाराणसी शहर के विभिन्न 50 स्थलों पर स्मार्ट बस शेल्टर का निर्माण कार्य ।
5 . ₹1000 लाख – वाराणसी शहर के विभिन्न स्थलों पर सामुदायिक हॉल के निर्माण कार्य
6 . ₹400 लाख – शहर में सौंदर्यीकरण, साइनबोर्ड, ग्रीन स्पॉट, सड़क मरम्मत आदि कार्य
7 . ₹150 लाख – बाबा बड़े गैबीनाथ मंदिर परिसर (250+ वर्ष पुराना) का विकास कार्य
8 . ₹160 लाख – पुलिस लाइन कमिश्नरेट, वाराणसी में एक प्रतीक्षालय एवं मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य।
9 . ₹59 लाख – शहरी क्षेत्र के यू०पी० बोर्ड, सी०बी०एस०सी० बोर्ड के इण्टर कालेज, डिग्री कालेज के कैम्पस में एवं पार्को में रिचार्जिंग पिट यूनिट का निर्माण कार्य
10 . ₹800 लाख – वाराणसी शहर एवं प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था एवं मिनी नलकूप अधिष्ठापन का कार्य l
11 . ₹2000 लाख – वाराणसी शहर में विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गो पर फुटपाथ का निर्माण एवं चौराहो के सौन्दर्गीकरण का कार्य।
12 . ₹400 लाख – वाराणसी विकास प्राधिकरण सीमा के अन्तर्गत जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न कार्य कराये जाने की स्वीकृति का प्रस्ताव ।
🔸. राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज मलदहिया के जीर्णोद्धार का कार्य।
🔸. राजकीय क्वींस इण्टर कालेज के पुस्तकालय में फर्नीचर का कार्य।
🔸. राजकीय हाईस्कूल / इण्टर कालेज में अवस्थापना सुविधाओं का कार्य।
🔸. दस प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्रो के भवनों के जीर्णोद्धार/अवस्थापना सुवधिाओं का कार्य।
🔸. विकास खण्ड चिरईगॉव के समीप स्थित ग्रामों के जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु जल निकासी का कार्य।
13 . ₹50 लाख – रमरेपुर, सारनाथ में पक्का धोबी घाट निर्माण कार्य
14 . ₹210 लाख – अस्सी घाट से संत रविदास पार्क तक प्लेस मेकिंग का निर्माण कार्य
15 . ₹98 लाख – नगर पालिका परिषद् पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीमान्तर्गत जी०टी० रोड पर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्ट, स्मार्ट क्लासेस एवं डिजिटल लाईब्रेरी अधिष्ठापन का कार्य।
उक्त बैठक में पारित प्रस्ताव वाराणसी जनपद के आधारभूत ढांचे को और अधिक सुदृढ़, समावेशी एवं सुसज्जित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम हैं।
धन्यवाद।