'मनी मंत्र' वर्कशॉप का सफल आयोजन — वित्तीय जागरूकता की ओर एक सार्थक कदम
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
'मनी मंत्र' वर्कशॉप का सफल आयोजन — वित्तीय जागरूकता की ओर एक सार्थक कदम
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार प्राधिकरण सभागार में दिनांक 16 अप्रैल व 17 अप्रैल 2025 को 12Months द्वारा दो दिवसीय वर्कशॉप ‘मनी मंत्र’ का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण के समस्त विभागों के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। ‘मनी मंत्र’ वर्कशॉप का उद्देश्य कर्मचारियों को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना और उन्हें उनके आर्थिक भविष्य के लिए तैयार करना था। सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने सीखा कि कैसे सही निवेश निर्णय लिए जाएं, दैनिक खर्चों का प्रबंधन करें और दीर्घकालीन वित्तीय लक्ष्यों को योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त करें। यह सत्र संवादात्मक, रोचक और सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया, जिससे हर आयु वर्ग के कर्मचारी सहजता से जुड़ सके और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सके।
इस जानकारीपूर्ण सत्र का संचालन शैली सेठ (CFP) और वंशिका अग्रवाल (CFP) द्वारा किया गया, जिन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों और आसान उपायों के माध्यम से प्रतिभागियों को पैसे पर नियंत्रण रखने की कला सिखाई। कई प्रतिभागियों ने इसे अपनी वित्तीय यात्रा की एक सकारात्मक शुरुआत बताया और ऐसी वर्कशॉप्स को समय-समय पर दोहराने की इच्छा जताई।