Latest Announcement
लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण के अंतर्गत निर्मित लैण्ड मार्क टावर-3 में दो आवासों के आवंटन की धनराशि जमा नहीं किए जाने के कारण आवंटन निरस्त

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण के अंतर्गत निर्मित लैण्ड मार्क टावर-3 में दो आवासों के आवंटन की धनराशि जमा नहीं किए जाने के कारण आवंटन निरस्त कर दिया गया।

 

आवास संख्या ए 5/2, श्री गीतेश सिंह

 

श्री गीतेश सिंह को 09.09.2014 को आवंटन पत्र संख्या 922 के माध्यम से लैण्ड मार्क टावर-3 में आवास संख्या ए 5/2 आवंटित किया गया था। उक्त आवास का अनुमानित मूल्य रू. 57.22 लाख था।

आवंटन की शर्तों के अनुसार, पंजीकरण (जो कि आवास के मूल्य का 10 प्रतिशत था) के अतिरिक्त 15 प्रतिशत धनराशि 10.10.2014 तक जमा की जानी थी और शेष धनराशि त्रैमासिक किश्तों में जमा करनी थी।

परन्तु श्री गीतेश सिंह द्वारा पंजीकरण धनराशि के अतिरिक्त कोई भी धनराशि जमा नहीं की गई। धनराशि जमा न किये जाने के कारण रु० 1,28,90,414.00 बकाया हो गया जिसका अब तक कोई भी भुगतान नहीं किया गया।

 

आवास संख्या ए 3/2, श्री सुनील सिंह

 

श्री सुनील सिंह को 09.09.2014 को आवंटन पत्र संख्या 921 के माध्यम से लैण्ड मार्क टावर-3 में आवास संख्या ए 3/2 आवंटित किया गया था। उक्त आवास का अनुमानित मूल्य रू. 57.22 लाख था।

आवंटन की शर्तों के अनुसार, पंजीकरण (जो कि आवास के मूल्य का 10 प्रतिशत था) के अतिरिक्त 15 प्रतिशत धनराशि 10.10.2014 तक जमा की जानी थी और शेष धनराशि त्रैमासिक किश्तों में जमा करनी थी।

श्री सुनील सिंह द्वारा पंजीकरण धनराशि के अतिरिक्त रू. 20,000 16.07.2014 को और रू. 8,58,300 13.10.2014 को जमा की गई थी। इसके बावजूद, शेष बकाया धनराशि जो रु० 1,05,30,139.00 थी का  भुगतान नहीं किया गया।

 

उक्त बकाया धनराशि के अतिरिक्त दोनों आवंटियों को 35,600 रुपये प्रीपेड लीज रेंट, 63,000 रुपये विद्युत शुल्क, 82,000 रुपये अनुरक्षण शुल्क, 2,68,000 रुपये सर्विस टैक्स और 2,50,000 रुपये पार्किंग शुल्क जमा करना था, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण दोनों आवंटियों के आवंटन निरस्त कर दिए गए हैं और नियमानुसार जमा धनराशि जब्त कर ली गई है।

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इन आवासों का पुनः नीलामी के माध्यम से बिक्री किया जायेगा। यह प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी और इच्छुक आवंटियों को अवसर प्रदान किया जाएगा।

Gallery and Images