"कांशीराम आवासीय योजना, सेंट्रल जेल रोड, वाराणसी में पार्कों का निखार – नए रूप में मिलेगा हरा-भरा वातावरण"

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

"कांशीराम आवासीय योजना, सेंट्रल जेल रोड, वाराणसी में पार्कों का निखार – नए रूप में मिलेगा हरा-भरा वातावरण"

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार कांशीराम आवासीय योजना सेंट्रल जेल रोड के पीछे कोईलहवा शिवपुर क्षेत्र में स्थित निम्नलिखित पार्कों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ है -

 

आंबेडकर पार्क फेज-01

ग्रीन पार्क फेज-01

ब्लाक-05 के सामने स्थित पार्क

पानी टंकी के पास स्थित पार्क

 

इन पार्कों में बोरिंग, बाउंड्रीवॉल, प्लास्टर, पाथवे, पेंटिंग, बेन्चेस और लाइटिंग का नवीनीकरण किया जाएगा। बोरिंग का कार्य पहले ही संचालित हो चुका है। इन कार्यों से पार्कों का सौंदर्य और सुरक्षा बढ़ेगी, जिससे स्थानीय निवासियों को एक बेहतर और अधिक आरामदायक वातावरण मिलेगा।

वर्तमान में बोरिंग का कार्य गतिमान है l

Gallery and Images