जोन-2, वार्ड-सारनाथ के अंतर्गत हृदयपुर, सिंहपुर में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गयी।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-2, वार्ड-सारनाथ के अंतर्गत हृदयपुर, सिंहपुर में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गयी।
👉वार्ड-सारनाथ, हृदयपुर, सिंहपुर के अन्तर्गत अरूण कुमार वर्मा द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 900 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में जी+1 तलों का निर्माण कर फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा था जिसपर पूर्व में नोटिस की कार्यवाही की गयी थी परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा कार्य निरंतर जारी रखने पर स्थल को आज दिनांक 31/01/2025 को सील किया गया।