जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध धवास्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध धवास्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

 

वार्ड- सिकरौल, मौजा- बड़ागाँव दोयम के अन्तर्गत राधेश्याम यादव द्वारा भवन स०-एस० 20/56 एवं आराजी स० 4 पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, जो उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की संबंधित धाराओं का उल्लंघन था। इस पर पूर्व में नोटिस जारी कर निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई थी और शमन दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर शमन नहीं कराया गया, जिसके उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया।

उक्त के क्रम में आज दिनांक 25/01/2025 को अनाधिकृत निर्माण को प्रवर्तन दल एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त किया गया l  

 

मौके पर अपर सचिव परमानन्द यादव, जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा अवर अभियंता प्रिया अग्रहरी उपस्थित रही।

 

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

Gallery and Images