GT रोड से गंगापुर मुख्य मार्ग पर प्राधिकरण ने 07 दिन में स्वीकृत की ग्रुप हाउसिंग स्कीम

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

GT रोड से गंगापुर मुख्य मार्ग पर  प्राधिकरण ने 07 दिन में स्वीकृत की ग्रुप हाउसिंग स्कीम

 

आराजी- 234, 235,236 का, 237 का मौजा-बलिराम पुर, परगना-कसवार राजा, तहसील-राजा तालाब, जिला-वाराणसी के GT रोड से गंगापुर मुख्य मार्ग पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आमजनमानस हेतु प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र मात्र 07 दिवस में स्वीकृत किया गया है।  

 

विकासकर्ता मे. पाथोस रियलइन्फ्रा प्रा. लि. निदेशक श्री सतीश कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय इकबाल नारायण व अन्य द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण में 5445.35 वर्गमीटर नेट क्षेत्रफल भूमि पर प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग स्कीम का मानचित्र आनलाइन जमा किया था, जिसे वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग द्वारा स्टिल्ट एवं 12 तलों के 96 यूनिट / फ्लैट के मानचित्र को मात्र 07 दिन में पास कर दिया गया। ग्रुप हाउसिंग स्कीम होने के कारण परियोजना में विकासकर्ता को अनुमन्य समस्त रियायतों का लाभ प्रदान किया गया है।

 

परियोजना के अंतर्गत स्टिल्ट पर पार्किंग एवं प्रथम तल से द्वादश (12 वें) तल तक प्रत्येक तल पर 08 कुल 96 फ्लैट की अवधारणा की गयी है। परियोजना में स्टिल्ट तल पर पार्किंग के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं यथा वाशरूम, लिफ्ट,सीढ़ी इत्यादि का प्रावधान किया गया है। परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध फ्लैट का फ्लोर एरिया 55 वर्गमीटर से 114 वर्गमीटर है। परियोजना में 96 कार पार्किंग तथा 18 टू व्हीलर पार्किंग की प्रस्तावना की गयी है। प्रस्तावित ग्रुप हाउसिंग बिल्डिंग की इमारत की ऊंचाई 38.85 मीटर तथा प्रस्तावित टावर के सभी तरफ 12 मीटर का सेटबैक स्वीकृत किया गया है । उपरोक्त मानचित्र स्वीकृति से वीडीए को रु. 1,17,43,288/- का राजस्व प्राप्त हुआ।  

 

इस परियोजना में ग्रुप हाउसिंग स्कीम होने के कारण आमजनमानस को मध्य शहर में आवास की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी तथा क्षेत्र विशेष का नियोजित विकास किया जा सकेगा।