डीआईजी कॉलोनी में अधिकारी आवास के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
डीआईजी कॉलोनी में अधिकारी आवास के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की 132वीं बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की 132वीं बोर्ड बैठक में बारामती खजूरी स्थित डीआईजी कॉलोनी के प्लॉट संख्या-58 पर अधिकारियों के लिए आवासों के निर्माण और प्लॉट संख्या-34 पर स्थित निष्प्रयोज्य भवन के निर्माण के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। इस संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर तकनीकी, वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की संस्तुति की गई है।
प्लॉट संख्या-58 पर बनने वाले भवनों के निर्माण पर अनुमानित लागत ₹268.24 लाख निर्धारित की गई है। जिसमे (स्टिल्ट़+3 मंजिले) भवनों हेतु कुल 04 फ्लैट 3 bhk के निर्माण किया जाना प्रस्तावित है l
प्लॉट संख्या-34 पर (स्टिल्ट़+3 मंजिले) भवनों हेतु कुल 06 फ्लैट 3 Bhk का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है l जिसमे भवनों की निर्माण लागत 383.69 लाख सम्भावित है l
उपरोक्त भवनों में आरसीसी कार्य, फिनिशिंग, आंतरिक विद्युतीकरण, प्लंबिंग, फायर फाइटिंग और मशीन रूम जैसी सुविधाएँ होंगी।