Latest Announcement
छितौनी एवं ठठरा में मॉडल सामुदायिक भवनों का निर्माण – वाराणसी विकास प्राधिकरण

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

 

छितौनी एवं ठठरा में मॉडल सामुदायिक भवनों का निर्माण – वाराणसी विकास प्राधिकरण

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के छितौनी गांव एवं सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के ठठरा गांव में मॉडल सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह परियोजनाएँ ग्रामीण व उसके आस पास क्षेत्रों के सामाजिक उपयोग के लिए एक सुसज्जित, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित की जा रही हैं।

 

"वोकल फॉर लोकल" पहल के अनुरूप, इन भवनों की वास्तुकला में स्थानीय हस्तशिल्प की झलक प्रमुखता से दिखाई देती है। डिजाइन में स्थानीय कालीन एवं साड़ी बुनकरों की पारंपरिक कारीगरी से प्रेरणा ली गई है। एक विशेष पहलू यह है कि भवनों के अग्रभाग (फसाड) में प्रीकास्ट कंक्रीट पैनलों का उपयोग किया जायेगा, जिनमें पारंपरिक स्थानीय कारीगरों से प्रेरित कलात्मक डिज़ाइन उकेरे जायेंगे —जो कला और मजबूती का सुंदर संयोजन होगा ।

 

निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्रियों का उपयोग किया जायेगा, जैसे कि पीवीसी फ्लूटेड सीलिंग पैनल, एसीपी क्लैडिंग, डिज़ाइनर फ्लोर टाइल्स, और फिलिप्स की आधुनिक लाइटिंग। आंतरिक सज्जा को एशियन पेंट्स के सौम्य रंगों से सजाया जाना प्रस्तावित है, साथ ही ध्वनि रोधी पैनल, आधुनिक शौचालय, और लाइटिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी जिससे यह भवन सामुदायिक कार्यक्रमों, उपयोग के लिए उपयुक्त बन सकेगी।

 

छितौनी एवं ठठरा के ये सामुदायिक भवन ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक आदर्श, आधुनिक एवं सांस्कृतिक रूप से सम्मानजनक अधोसंरचना का उदाहरण प्रस्तुत करेगी —जो स्थानीय पहचान को सशक्त करते हुए स्ठानीय निवासियों की आवास्याकताओं को पूरी करेगी l

 

छितौनी सामुदायिक भवन की अनुमानित लागत लगभग ₹2 करोड़ 73 लाख 66 हजार रुपये है, जबकि ठठरा सामुदायिक भवन की अनुमानित लागत लगभग ₹2 करोड़ 75 लाख 58 हजार रुपये है।

Gallery and Images