भोजुबीर से पाण्डेयपुर तक शहरी सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार हेतु बहुप्रतीक्षित परियोजना पर बैठक आयोजित
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
" भोजुबीर से पाण्डेयपुर तक शहरी सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार हेतु बहुप्रतीक्षित परियोजना पर बैठक आयोजित"
आज दिनांक 04/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में और मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज हेतु यातायात सुविधा को सुदृढ़ करने से संबंधित था।
बैठक में भोजुबीर से पाण्डेयपुर तक शहरी सौंदर्यीकरण और यातायात सुधार के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इसमें 2 मीटर चौड़ा पाथवे, पार्किंग क्षेत्र, लैंडस्केपिंग, थीम आधारित स्कल्पचर और फ़ूड कोर्ट तथा वेंडिंग जोन के निर्माण कार्य के प्रस्ताव शामिल थे।
इस परियोजना से पं० दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल और प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के पास फुटपाथ और बेहतर हो जाएगा, जिससे मरीजों और छात्रों के लिए यातायात सुविधा में सुधार होगा। पार्किंग क्षेत्र का विस्तार होने से पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। लैंडस्केपिंग और स्कल्पचर से इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा, जो आसपास के चिकित्सा संस्थानों के वातावरण को बेहतर बनाएगा। फ़ूड कोर्ट की स्थापना से अस्पताल और कॉलेज के कर्मचारियों और छात्रों को भी सुविधा मिलेगी। यह सुधार क्षेत्र को नई पहचान देगा और आसपास के संस्थानों के विकास में मदद करेगा।
बैठक में अपर सचिव श्री गुडाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता श्री अजय पवार, सहायक अभियंता श्री अनुज सिंह, नगर निगम, जल कल, जल निगम, विद्युत विभाग, पी.डब्लू.डी. और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह परियोजना शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के साथ-साथ शहर के सौंदर्यीकरण में भी अहम योगदान करेगी।