आज दिनांक10/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में अस्सी नदी के जीर्णोद्धार पर चर्चा

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक में अस्सी नदी के जीर्णोद्धार पर चर्चा

 

आज दिनांक10/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में अस्सी नदी के जीर्णोद्धार के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीएचयू (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय) और सिंचाई विभाग की टीम ने भाग लिया।

 

बैठक में बीएचयू की टीम ने अस्सी नदी के ऐतिहासिक और भौगोलिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। बीएचयू के विशेषज्ञों ने बताया कि अस्सी नदी का उद्गम ऋषि दुर्वाषा के आश्रम (प्रयागराज) से हुआ है और यह नदी भदोही और मिर्जापुर के कुछ हिस्सों से होते हुए वाराणसी तक पहुंची है।

 

इसके अलावा, बीएचयू द्वारा किए गए sTEM सर्वे के परिणामों को भी साझा किया गया, जिसमें रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग करके नदी के चैनल को पहचाना गया। इस सर्वेक्षण में अस्सी नदी के कैचमेंट एरिया, वेटलैंड और वाटर बॉडी का भी सही-सही आकलन किया गया। बीएचयू ने अस्सी नदी के जीर्णोद्धार के लिए एक विस्तृत रेस्टोरेशन प्लान भी प्रस्तुत किया, जिसमें नदी की स्वच्छता, पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय जीवनदायिनी के रूप में नदी की भूमिका को पुनर्स्थापित करने के उपाय शामिल हैं।

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण की इस बैठक में विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा सहयोग की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई, ताकि अस्सी नदी के पुनर्निर्माण कार्य को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके और यह पर्यावरणीय और सामाजिक दृष्टिकोण से लाभकारी साबित हो।

Gallery and Images