Latest Announcement
आज दिनांक 31.08.204 को सचिव श्री वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में राम जी (चपरासी) का विदाई समारोह किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 31.08.204 को वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी के सचिव श्री वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार  में राम जी (चपरासी) का विदाई समारोह किया गया और साथ में अंगवस्त्र,स्मृतिचिन्ह,रामायण देकर विदाई किया गया विदाई के दौरान अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, अधिक्षण अभियन्ता आनन्द मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार अरविन्द शर्मा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सुनील श्रीवास्तव,अभिषेक सिंह, राज किशोर सिंह, कैलाश यादव, रामविलास यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।