आज दिनांक-31.01.2025 को जोन-4 के अर्न्तगत सील की कार्यवाही की गई।
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक-31.01.2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार जोन-4 के अर्न्तगत सील की कार्यवाही की गई।
सील के दौरान, जोन-4 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार अपने प्रवर्तन टीम आदि के साथ उपस्थित थे।
जोन-4 के अन्तर्गत अभय सिंह द्वारा भवन संख्या 27/ 64 सी व डी,दुर्गाकुंड वार्ड भेलूपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण पर उ०प्र० नगर नियोजक एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही दिनांक 3.10.2024 को की गई थी। पक्ष द्वारा रात्रि में चोरी छिपे किए जा रहे निर्माण को आज सील कर दिया गया।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में जोन-4 के जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार एवं प्रवर्तन टीम के फील्ड स्टाफ आदि को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त के अतिरिक्त आवंटित क्षेत्र में हो रहे अनाधिकृत गतिमान निर्माणों पर प्रभावी रोक लगाते हुए नियमानुसार जाँच कर अग्रिम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।