Latest Announcement
आज दिनांक 31/01/2025 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इंद्रम​णि पांडेय सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी।

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए इंद्रम​णि पांडेय आज दिनांक 31/01/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में किया गया। इसमें अपराहन 03ः00 बजे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी इंद्रमणि पाण्डेय सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव, डॉ0 वेद प्रकाश मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उत्कृष्ट कार्य और समर्पित सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ0 गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव परमानन्द यादव व अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील सिन्हा, मंत्री अभिषेक सिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनरूद्ध पाण्डेय इत्यादि भी शामिल हुए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी इंद्रमणि पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्य और समर्पित सेवा के लिए बधाई दी।

Gallery and Images