आज दिनाक 30.11.2024 को श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता कार्यशाला का आयोजन l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराने में अब अवाप्ति अनुभाग/तहसील से नहीं लेनी होगी एन0ओ0सी0ः-
वर्तमान में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी से जनसामान्य को मानचित्र स्वीकृत कराने में अवाप्ति/सीलिंग अनुभाग से भू-स्वामित्व/अर्जन/सीलिंग की अनापत्ति लिया जाता था, जिसके कारण कतिपय प्रकरणों में कुछ समय लग जाता था तथा आवेदकों को कठिनाई भी होती थी। जनसामान्य के इस समस्या के समाधान हेतु उपाध्यक्ष, श्री पुलकित गर्ग द्वारा अवाप्ति/सीलिंग अनुभाग से किसी प्रकार के अनापत्ति लेने की पुरानी व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है, इससे आवेदकों को काफी सुविधा होगी।
उपाध्यक्ष द्वारा उपरोक्त समस्या का समाधान करते हुए अब भू-स्वामित्व सम्बन्धी परीक्षण भी अवर अभियन्ता द्वारा किया जायेगा।
्उपरोक्त व्यवस्था के सुगम अनुपालन हेतु आज दिनाक 30.11.2024 को प्राधिकरण सभागार कक्ष में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी के उपाध्यक्ष, श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कार्यशाला भी आयोजित किया गया, जिसमें तहसीलदार द्वारा जोनल अधिकारियों एवं अवर अभियन्ताओं को उक्त व्यवस्था की जानकारी एवं अभिलेख भी दिये गये।
किसी प्रकरण में आवेदक द्वारा आवेदित मानचित्र की भूमि/आराजी संख्या पर अर्जन अथवा सीलिंग भूमि पायी जाती है तो ऐसे प्रकरणों में नगर नियोजन की सहमति के उपरान्त ही अनापत्ति हेतु अवाप्ति/सीलिंग अनुभाग अथवा तहसील, वाराणसी को प्रकरण प्रेषित किया जायेगा।
यह निर्णय मानचित्र की स्वीकृति के सरीलीकरण हेतु लिया गया है।
उपाध्यक्ष महोदय ने स्पष्ट किया कि लैंड ओनरशिप में यह देखा जाएगा कि आवेदन किसी तालाब अथवा सरकारी भूमि की जमीन पर तो नहीं किया गया है, यदि आवेदन तालाब/सरकारी की जमीन पर किया गया है, तो उस स्थिति में किसी भी हालत में मानचित्र पास नहीं किया जाएगा।
साथ ही यह भी निर्देशित किया की जोन कार्यालय की ओर से किसी भी आर्किटेक्ट के नाम को आवेदक को प्रस्तावित नहीं किया जाएगा। आवदेक द्वारा जिस किसी भी आर्किटेक्ट्स का पंजीकरण विकास प्राधिकरण में है, ऐसे किसी भी पंजीकृत आर्किटेक्ट से मानचित्र तैयार करवा सकते हैं। पंजीकृत आर्किटेक्टों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइड पर उपलब्ध है एवं जोन कार्यालय में आर्किटेक्टों के नाम व मो0नं0 की सूची भी चस्पा किये जाये।
बैठक में जोन कार्यालय को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा, सड़कों से जोन कार्यालय तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि आमजनमानस आसानी से जोन कार्यालय पहुँच सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उपाध्यक्ष ने इस प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए आम जनता को राहत देने के उपायों को लागू करने के क्रम निर्देशित किया गया कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रक्रिया में कोई अड़चन न आए और नागरिकों को बिना किसी देरी के उनका काम हो सके।
इस बैठक में वी.डी.ए. के अधिकारियों और जोनल अधिकारियों ने उपाध्यक्ष के निर्देशों को सिरे से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे वाराणसी में प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी बन सके।
बैठक के दौरान सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव, गुडाकेश शर्मा, सयुक्त सचिव, परमानंद यादव, नगर नियोजक, प्रभात कुमार एवं समस्त जोन के जोनल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।