आज दिनांक 30/08/2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना, दाशेपुर हरहुआ में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के रूप में प्राधिकरण सेवा सप्ताह का आयोजन लगातार  कर रहा  है l जिसके क्रम में आज दिनांक 30/08/2024 को  प्राधिकरण सेवा सप्ताह के षष्टम दिवस में प्रधानमंत्री आवास योजना, दाशेपुर हरहुआ में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह मा0 विधायक पिंडरा उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि का स्वागत उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया l जिसके उपरांत अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा द्वारा सर्वप्रथम मंच से उपस्थित जनता को कैम्प के बारे में जानकारी दी गयी l

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मंच से उपस्थित जनता से अपील की गयी कि आपकी समस्या चाहे किसी भी अनुभाग संपत्ति अनुभाग , नियोजन अनुभाग, भवन अनुभाग से सम्बंधित हो सबका निस्तारण कैम्प के माध्यम से किया जायेगा तथा बताया गया कि विकास प्राधिकरण अपने मास्टरप्लान के अनुसार वाराणसी के सुनियोजित विकास की दिशा में कार्यरत है, जैसे होटल बनाने हेतु 09 मीटर, कारखाना बनाने हेतु 12 मीटर एवं समूह आवास हेतु 12 मीटर रोड बनाना अनिवार्य है l इसी के साथ महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी कि वी0डी0ए0 द्वारा विभिन्न योजनायें शहर में लायी गयी जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में 608 आवास बनाये गये तथा वर्तमान में 530 आवास आवंटित किये जा चुके हैं शेष की आवंटन प्रक्रिया जारी है तथा बताया गया कि पिछले 50 सालों में वी0डी0ए0 द्वारा कुल 8000 आवास एवं दुकाने बनाये जा चुके हैं जिसे निर्धारित शुल्कों के आधार पर उपलब्ध कराना प्राधिकरण की जिम्मेदारी है l इसी के क्रम में उपस्थित जनता को जानकारी देते हुए बताया गया कि मानचित्र पास करने की प्रक्रिया को सरलीकरण करने हेतु वी0डी0ए0 द्वारा मानचित्र सुविधा सेल का गठन किया गया है जहाँ 01 सहायक अभियंता तथा 02 अवर अभियंता उपस्थित रहते है, मानचित्र सम्बंधित सभी जानकारी एक ही टेबल पर प्राप्त की जा सकती है उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सराहना करते हुए बताया गया कि पिछले वर्ष में जितने 06 माह में मानचित्र पास हुए थे  इस वर्ष  वी0डी0ए0 द्वारा 03 माह में ही उतने  मानचित्र  पास किये जा चुके हैं l उक्त के क्रम में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा मंच से जनता को आश्वाशन दिया गया कि दाशेपुर पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि की आवश्यकता है जिसे 15 दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दिया जायेगा l  

 मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह द्वारा अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए प्राधिकरण द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के कार्य की सराहना करते हुए बताया गया कि अभी तक किसी भी प्राधिकरण द्वारा जनता की सेवा हेतु ऐसा पहल नहीं किया गया तथा वी0डी0ए0 द्वारा भू प्रयोग जाँच करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से सरल बनाना एवं मानचित्र सुविधा सेल के गठन जैसे कार्यों के लिए उपाध्यक्ष तथा समस्त वी0डी0ए0 टीम की प्रशंसा की गयी l  

मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह द्वारा पौध रोपण किया गया एवं उपस्थित जनता में पौध रोपण हेतु पौधे वितरित किये  गये l  आयोजित कैम्प में उपस्थित मुख्य अतिथि का वी0डी0ए0 उपाध्यक्ष द्वारा शाल, प्राधिकरण स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया।

संपत्ति अधिकारी श्री राजीव जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी(जोन-1 ) सिंह गौरव जयप्रकाश अवर अभियंता अतुल मिश्रा व  वी0डी0ए0 टीम उपस्थित रही l

उक्त सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन अनुभाग के द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। आगंतुक जनता को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।

प्राधिकरण सेवा सप्ताह के षष्टम दिवस की उपलब्धियों का विवरण -

👉भवन एवं मानचित्र अनुभाग द्वारा कैम्प अवधि में 01 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।   1- श्री देवनाथ वर्मा  निवासी शिवपुर द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l    

  👉संपत्ति अनुभाग द्वारा कुल 02 लाभार्थियों श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्री सत्य प्रकश झा को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा 01 लाभार्थी श्री रंजित कुमार पाल को हस्तानान्तरण की अनुमति तथा 01 लाभार्थी श्रीमती भगवती सोनी को नामांतरण पत्र  दिया गया l

👉उपरोक्त के अतिरिक्त कैम्प में 30 नोटिस प्रकरणों की सुनवायी की  गयी एवं 02 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये एवं पहले से  दाखिल 01 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया, कैम्प में कुल 200 लोगों 'द्वारा प्रतिभाग किया गया।