आज दिनांक 29.11.2024 को अस्सी नदी के जीर्णाेद्धार हेतु बैठक l
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति
अस्सी नदी के जीर्णाेद्धार हेतु आई0आई0टी0 बी0एच0यू0, वाराणसी के सहयोग से वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार करायी जा रही परियोजना के डिजाइन एवं विस्तृत डी0पी0आर0 के प्रगति की समीक्षा बैठक के सम्बन्ध मेंः-
उपाध्यक्ष महोदय के निर्देशों के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आई0आई0टी0 बी0एच0यू0, वाराणसी के सहयोग से अस्सी नदी के जीर्णाेद्धार का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। प्रश्नगत परियोजना के ड्राईंग डिजाइन एवं विस्तृत डी0पी0आर0 तैयार किये जाने हेतु आई0आई0टी0 बी0एच0यू0, वाराणसी से वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा एम0ओ0यू0 गठित किया गया है। उक्त परियोजना के कार्यो के सुचारू एवं समयबद्ध सम्पादन, बेहतर समन्वय एवं प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से डॉ0 गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को मुख्य परियोजना नोडल अधिकारी, श्री पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी द्वारा आदेश दिनांक 26.11.2024 द्वारा नामित किया गया है। अस्सी नदी के जीर्णाेद्धार की परियोजना के सतत् पर्यवेक्षण एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पर्यवेक्षणीय समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें डॉ0 गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव के अतिरिक्त श्री अजय पवार, अधीक्षण अभियन्ता, श्री अरविन्द शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, श्री प्रभात कुमार, नगर नियोजक एवं श्री अमन साहु, आर्किटेक्ट प्लानर को सदस्य बनाया गया है तथा श्री शिवाजी मिश्रा, सहायक अभियन्ता को सदस्य संयोजक एवं म्-ल् कन्सल्टिंग टीम को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
उक्त गठित समिति की आज दिनांक 29.11.2024 को बैठक प्राधिकरण में सम्पन्न हुई, जिसमें समिति द्वारा आई0आई0टी0 बी0एच0यू0, वाराणसी के साथ एम0ओ0यू0 के आधार पर टाइम लाईन के अनुसार प्रगति समीक्षा की गयी। समीक्षा में यह पाया गया कि टाइम लाईन के अनुसार अंतरिम रिपोर्ट माह नवम्बर, 2024 में उपलब्ध कराया जाना है, जिसके क्रम में आई0आई0टी0 बी0एच0यू0, वाराणसी द्वारा रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को शीघ्र ही उपलब्ध कराया जायेगा। समिति द्वारा पाक्षिक रूप से बैठक किये जाने का भी निर्णय लिया गया।