आज दिनांक 29.09.2025 को मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्किल डेवलपमेण्ट हेतु एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 29.09.2025 को शासन के आदेशानुक्रम में उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्किल डेवलपमेण्ट हेतु एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता नोडल अधिकारी श्री आनन्द प्रकाश तिवारी द्वारा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि हेतु नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराना रहा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को आचरण, सभ्यता, कर्तव्यनिष्ठा तथा परायणता जैसे मूलभूत गुणों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अतिरिक्त, आई गॉट (iGOT) पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए विभिन्न मॉड्यूल्स व कार्यक्रमों के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण सामग्री से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत आयोजित यह प्रशिक्षण न केवल कार्यप्रणाली की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक होगा, बल्कि अधिकारियों व कर्मचारियों को जनहित में और अधिक उत्तरदायी तथा संवेदनशील बनाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार ई-गवर्नेंस, पारदर्शिता एवं नैतिक कार्यशैली के माध्यम से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है।