आज दिनांक 29.08.2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में खाद एवं रसद विभाग के साथ एक बैठक आहुत की गयी।

प्रेस-विज्ञाप्ति

आज दिनांक 29.08.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में खाद एवं रसद विभाग के साथ एक बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिला अधिकारी/कृषि विभाग, एन0आई0सी0/खाद्य विभाग आर0एम0ओ0, प्रदीप कुमार कुशवाहा व समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव/अनुमोदन की स्थिति, हैण्डलिंग परिवहन ठेकेदारों की नियूक्ति की स्थिति, राईस मिलों का सत्यापन की स्थिति, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य के अन्तर्गत राईस मिलों के विद्युत कनेक्शन वाली राईस मिलों का पंजीयन/सत्यापन न किया जाए, मण्डी यार्डो में क्रम केन्द्रो हेतु चबुतरों का आवंटन प्रभावी नीलामी हेतु मण्डीयार्डवार नीलामीकर्ता का नाम, प्रत्येक केन्द्र पर 02 इलेक्टनिक काटा, कांटा, छलना,पॉवर इस्टर, नमीमापक यन्त्र, सम्पूर्ण एनालिसस किट आदि आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अर्न्तगत जनपद चन्दौली, जौनपुर, व गाजीपुर में सी0एम0आर0 भण्डारण में अभी से बैकल्पिक अतिरिक्त भण्डारण का चिन्हाकंन करा लिया जाए जिससे सी0एम0आर0 सम्प्रदान में सम्सया न उत्पन्न हो सके, खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्गत समय-सारणी के अनुसार मक्का, बाजरा, ज्वार खरीद की तैयारियों की स्थिति, लक्ष्य के सापेक्ष धान क्रय केन्द्रों का प्रस्ताव/अनुमोदन की स्थिति-जनपद जौनपुर एव गाजीपुरमें लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केन्द्रों का अनुमोदन हो चुका है। जनपद वाराणसी व चन्दौली में कार्यवाही प्रकियाधीन है। निम्न कार्य  क्षे0 को समय सीमा के अन्दर कार्य करने हेतु उपाध्यक्ष महोदय अधिकारीयों को निर्देशित किया।