Latest Announcement
आज दिनांक 29/03/2025 को श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में वाराणसी में स्कल्पचर इंस्टालेशन और जंक्शन इम्प्रूवमेंट हेतु बैठक आयोजित

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी में स्कल्पचर इंस्टालेशन और जंक्शन इम्प्रूवमेंट हेतु बैठक आयोजित

 

आज दिनांक 29/03/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न जंक्शन के इम्प्रूवमेंट हेतु लैंडस्केपिंग और स्कल्पचर की स्थापना के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। वाराणसी शहर में कुल 61 स्कल्पचर लगाये जाएँगे l इस बैठक में स्कल्पचर इंस्टालेशन के दौरान आ रही समस्याओं के समाधान पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

 

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा नगर निगम को उक्त स्थानों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। साथ ही, कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जंक्शन इम्प्रूवमेंट और स्कल्पचर इंस्टालेशन के लिए कुछ सुझाव प्रस्तुत किए गए। इसके अतिरिक्त, पी०डब्लू०डी० को विभिन्न स्थानों के चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया गया, जहाँ अन्य स्कल्पचर को इंस्टॉल किया जाना है।

 

उपाध्यक्ष महोदय ने सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) को चौराहों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए, ताकि स्कल्पचर की स्थापना के कार्य में कोई रुकावट न आए और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

 

बैठक में अपर सचिव गुडाकेश शर्मा , अधीक्षण अभियंता अजय पवार, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, पी०डब्लू०डी०, एन०एच०ए०आई०, कैंटोनमेंट बोर्ड, नगर निगम तथा प्राधिकरण अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह बैठक शहर के सौंदर्यकरण और जंक्शन के सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है, जो वाराणसी को और अधिक आकर्षक और व्यवस्थित बनाने की दिशा में मददगार साबित होगा।

Gallery and Images