आज दिनांक 28/12/2024 को विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल द्वारा पंडित दिन दयाल नगर के न्यू महाल कॉलोनी में 40 फीट रोड पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास

वाराणसी विकास प्राधिकरण,वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू महाल कॉलोनी में 40 फीट रोड पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास

आज दिनांक 28/12/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलिकत गर्ग के निर्देसनुसार पंडित दिन दयाल नगर के न्यू महाल कॉलोनी में 40 फीट रोड पर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास माननीय विधायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल ने किया। इस परियोजना की लागत लगभग 77 लाख रुपये है।

विधायक श्री रमेश जायसवाल ने कहा कि वाराणसी के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, और इस परियोजना से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। सड़क के इंटरलॉकिंग से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और नागरिकों को आवागमन में आसानी होगी।

मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता अरविदं शर्मा, सहायक अभियंता देवेश राम गुप्ता व  अवर अभियंता अशोक त्यागी, पार्षद भारती यादव उपस्थित रहे।

Gallery and Images