आज दिनांक 27.12.2024 को कैंटोनमेंट सीईओ एवं उपाध्यक्ष महोदय द्वारा फुटपाथ चिन्ह्यांकन हेतु स्थल निरीक्षण किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

नेहरू पार्क से लेकर आशियाना चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ वर्तमान समय मे पर्यटक एवं आम यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ विकसित किए जाने के क्रम में आज दिनांक 27.12.2024 को कैंटोनमेंट सीईओ एवं उपाध्यक्ष महोदय द्वारा फुटपाथ चिन्ह्यांकन हेतु स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें निम्न निर्देश दिए गए

1- सड़क के दोनों ओर फुटपाथ विकसित करने जिससे वर्तमान में पर्यटक एवं आम यात्रियों को पैदल चलने में सुविधा हो ।

2- सडक के दोनों तरफ बेंचेज लगाने ,बेंडिंग जोन विकसित करने एवं व्यवस्थित स्थान पर सुविधाजनक पार्किंग बनाने के निर्देश दिए गए।

3- वर्तमान समय में होटल के बाहर हो रहे पार्किंग को संबंधित होटल के पार्किंग में वाहनों को पार्क करवाने के  लिए संबंधित जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए।

4- सामूहिक रूप से राजस्व ,नगर निगम ,पीडब्ल्यूडी , VDA तथा कैंटोनमेंट के सामूहिक टीम द्वारा कैंटोनमेंट लैंड का सर्वे  कराने के निर्देश।

5- सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण एवं ग्रीन जोन विकसित करने के भी निर्देश दिए गए।

6- सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में डेकोरेटेड लाईट लगाने एवं बाउंड्री वॉल पर शहर से संबंधित प्रमुख स्थानो के साइनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए जिससे कि बाहर से आ रहे हैं पर्यटकों को सुविधा हो।

निरीक्षण के दौरान कैंटोनमेंट सीईओ, उपाध्यक्ष महोदय एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी  उपस्थित रहे।

Gallery and Images