आज दिनांक 27/08/2024 को प्राधिकरण सेवा सप्ताह के अंतर्गत दशाश्वमेध प्लाजा में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस विज्ञप्ति

वाराणसी विकास प्राधिकरण के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती के रूप में प्राधिकरण द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 27/08/2024 को  प्राधिकरण  सेवा सप्ताह के तृतीय दिवस को दशाश्वमेध प्लाजा में कैंप लगाकर जनता की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया l उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ तिवारी मा0 विधायक,विशिष्ट अतिथि श्री हंशराज विश्वकर्मा मा0 सदस्य विधान परिषद्, श्री अशोक कुमार तिवारी मा0 महापौर नगर निगम वाराणसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा बुके देकर किया गया l जिसके उपरांत उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सर्वप्रथम मंच से उपस्थित जनता से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की समस्या चाहे वह संपत्ति अनुभाग , नियोजन अनुभाग, भवन अनुभाग से सम्बंधित हो तो सभी का निस्तारण कैम्प के माध्यम से आपके द्वार पर किया जायेगा l  इसी के साथ अवगत  कराया गया कि वाराणसी की पहचान बनाये रखने के साथ सुनियोजित विकास जैसे चौड़ी सड़के, आवास की व्यवस्था करना तथा शहर का सुन्दरीकरण करना ही वी0डी0ए0 का लक्ष्य हैl गंगा से 200 मी0 के अंतर्गत मरम्मत हेतु जानकारी दी गयी, यदि फर्श की मरम्मत करनी हो, दीवारों के प्लास्टर/पेंट कराना हो अथवा छत का मामूली मरम्मत करना हो तो किसी भी प्रकार के अनुमति की आवश्यकता नही है l अंत में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण प्रदेश में पहला ऐसा प्राधिकरण है जहां वाराणसी की जनता अपना भू-प्रयोग सम्बंधित जानकारी घर बैठे वी0डी0ए0 की वेबसाइट www.vdavns.com से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ तिवारी द्वारा अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए प्राधिकरण द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह तथा विकास कार्यों की सराहना भी की गयी तथा दशास्वमेध प्लाजा के निर्माण कार्य व सुन्दरीकरण की प्रसंशा की गयी l विशिष्ट अतिथि श्री हंशराज विश्वकर्मा तथा श्री अशोक कुमार तिवारी द्वारा भी प्राधिकरण द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के कार्य की सराहना करते हुए वाराणसी के अनेको स्थानों जहां विकास की आवश्यकता है का सुझाव दिया गया जिसे प्राधिकरण भविष्य में अवश्य अमल  में लायेगा l उक्त के क्रम में अतिथियों द्वारा पौध रोपण किया गया एवं पौध रोपण हेतु पौधे वितरित किये  गये l आयोजित कैम्प में उपस्थित अतिथियों का  वी0डी0ए0 उपाध्यक्ष द्वारा शाल, प्राधिकरण स्मृति चिन्ह तथा पौधा देकर सम्मानित किया गया।

सचिव डॉ वेद प्रकश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम के अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव ,अधीक्षण अभियंता आनंद मिश्रा, अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी(जोन-3) सौरभ देव प्रजापति,  सहायक अभियंता  शिवाजी मिश्रा व वी0डी0ए0 टीम उपस्थित रहे l

उक्त सेवा कैम्प में प्राधिकरण के विभिन्न अनुभागों जैसे संपत्ति, नियोजन, निर्माण, मानचित्र एवं भवन अनुभाग के द्वारा जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। आगंतुक जनता को प्राधिकरण की रिक्त संपत्तियों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।

प्राधिकरण सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस की उपलब्धियों का विवरण -

भवन एवं मानचित्र अनुभाग द्वारा कैम्प अवधि में 02 शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया।

1.श्री रूपनारायण निवासी चेतगंज  द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l

2.श्री प्रदीप मधोक निवासी दशाश्वमेध द्वारा प्रस्तुत शमन मानचित्र स्वीकृत किया गया l            

इस प्रकार कुल 02 शमन मानचित्रों का निस्तारण आज कैंप में किया गया।

संपत्ति अनुभाग द्वारा कुल 02 लाभार्थियों श्री मनीष कुमार यादव तथा श्री कृष्ण गुप्ता को सम्पत्ति का कब्ज़ा पत्र तथा 05 लाभार्थियों श्री मोहित तुलस्यानी, श्री दिनेश कुमार, श्री जगदीश तुलस्यानी, श्रीमती कांता देवी, श्री भरत तुलस्यानी को आवंटन पत्र  दिया गया l

उपरोक्त के अतिरिक्त कैम्प में 52 नोटिस प्रकरणों की सुनवायी की  गयी एवं 07 शमन मानचित्र दाखिल कराये गये एवं पहले से दाखिल 12 शमन मानचित्र की ड्राइंग सुधार एवं भूस्वामित्व विषयक आपत्तियों का निराकरण कराया गया, कैम्प में कुल 514 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।