Latest Announcement
आज दिनांक 27.03.2025 को उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस- विज्ञप्ति

 

आज दिनांक 27.03.2025 को उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर परियोजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ट्रकों की पार्किंग फायर स्टेशन रोड के डिजाइन से सम्बन्धित थी, जिसमें परियोजना की अद्यतन स्थिति और भविष्य की कार्यप्रणालियों पर चर्चा की गई।बैठक में सचिव डॉ0 वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, नगर नियोजक प्रभात कुमार, प्रभारी अधिकारी संपत्ति आनन्द प्रकाश तिवारी, आईआईटी बीएचयू टीम तथा अन्य संबद्ध कार्मिकों ने उपस्थित होकर परियोजना की प्रगति और संबंधित कार्यों की समीक्षा की। सभी उपस्थित अधिकारियों ने कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए  परियोजना के समयबद्ध निष्पादन पर बल दिया।

 

इस अवसर पर परियोजना की अद्यतन स्थिति, कार्यों की प्रगति, और आवश्यक सुधारों के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी और निर्णय लिया गया कि कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण  करने के लिये निर्देशित किया गया ।

Gallery and Images