Latest Announcement
आज दिनांक 27.02.2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में रोपवे परियोजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी रोप-वे प्रोजेक्ट की यूटिलिटी शिफ्टिंग को लेकर बैठक, जल्द से जल्द शिफ्ट पूर्ण करने के निर्देश

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आज दिनांक 27.02.2025 में रोपवे परियोजना से संबंधित रोप-वे प्रोजेक्ट के अलाइमेंट में आने वाली यूलिटिलि शिफ्टिंग हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा एन०एच०एल०एम०एल० वाराणसी, अधिशासी अभियंता जल निगम वाराणसी, अधिशासी अभियंता जलकल नगर निगम वाराणसी और अधिशासी अभियंता पी०यू०वि०एन०एल० वाराणसी उपस्थित रहे।

 

* जलकल विभाग, नगर निगम वाराणसी द्वारा अवगत् कराया गया कि टावर-23 पर जलकल की यूटिलिटी अधिकतम 03 दिवस में शिफ्ट करा दी जायेगी।

 

* एन0एच0एल0एम0एल0 द्वारा अवगत कराया गया कि टावर-29 पर बैरेकेटिंग हेतु पत्र के माध्यम से ट्रैफिक डायवर्जन हेतु टाइम लाइन डिमाण्ड 01 दिवस में उपलब्ध करा दिया जायेगा।

 

* जल निगम द्वारा अवगत् कराया गया कि गोदौलिया चौराहे ट्रायलपिट का निर्माण दिनांक 28.02.2025 से शुरू करा दिया जायेगा एवं ट्रायलपिट एरिया की बैरेकेटिंग हेतु ट्रैफिक डायवर्जन हेतु टाइम लाइन डिमाण्ड यथाशीघ्र सूचित कर दिया जायेगा एवं उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिये गये कि जल निगम सीवर एंव स्ट्रोम वाटर पाइप लाइन के लाइन डाइग्राम तैयार कर दिनांक 01.03.2025 तक उपाध्यक्ष महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये तथा  एन0एच0एल0एम0एल0 की टीम दिनांक 08.02.2025 को सुबह 10.00 बजे गोदौलिया चौराहे पर सीवर एवं स्ट्रोम वाटर पाइप लाइन का संयुक्त निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 

उपाध्यक्ष महोदय ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि रोप-वे परियोजना का कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।

Gallery and Images