Latest Announcement
आज दिनांक 27 मार्च 2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा पुलिस लाइन परिसर में सड़कों के लिंक मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं आरसीसी नालियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

आज दिनांक 27 मार्च 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा पुलिस लाइन परिसर में सड़कों के लिंक मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं आरसीसी नालियों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया  गया। इस कार्य में आरसीसी नाली की कुल लंबाई लगभग 1704 मीटर और सड़क की कुल लंबाई लगभग 826 मीटर है।  उक्त कार्य की कुल लागत 1 करोड़ 49 लाख 43 हजार रुपये है।

 

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय ने पाया कि नालियों का कार्य और डीबीएम (Dense Bituminous Macadam) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि इंटरलॉकिंग का कार्य प्रगति पर है। कार्य की गुणवत्ता को लेकर किए गए लेबोरेटरी टेस्ट की रिपोर्ट की भी मौके पर जांच की गई, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उपाध्यक्ष महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को आगामी अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिया जाए।

 

मौके पर पुलिस लाइन के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. ईशान सोनी, सहायक अभियंता अनुज शर्मा, अवर अभियंता विजय सिंह तथा कांट्रैक्टर श्री मनोज सिंह (मे. सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन) भी उपस्थित रहे।

Gallery and Images